fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

लक्ष्मण पुरस्कार विजेता पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी ने बयां किया दिल का दर्द

चंदौली। फुटबाल की पूरी दुनियां में धूम है। शायद ही कोई देश हो जो इस खेल से अछूता हो। लेकिन देश के सबसे बड़े प्रदेश यानी यूपी में इस लोकप्रिय खेल का स्तर दिनों दिन गिरता ही जा रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी चमक बिखेर चुके खिलाड़ी इससे काफी चिंतित हैं। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और लक्ष्मण अवार्डी मुश्ताक अली ने रविवार को पीडीडीयू नगर में पत्रकारों से बात करते हुए इस खेल को लेकर अपने दिल का दर्द बयां किया।
कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में फुटबॉल जैसे का खेल का हाल बेहाल है। फुटबॉल के लगातार गिरते स्तर को लेकर फुटबॉल के कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा चिंता व्यक्त की गई है। बेहतरी के लिए इन खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश में फुटबॉल संघ में विवाद को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। अपील की है कि जब तक उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ का विधिवत चुनाव नहीं होता है तब तक उत्तर प्रदेश में एक तदर्थ समिति का गठन किया जाए, जिसमें खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिले और फुटबॉल का नियमानुसार संचालन हो। बताया कि यदि शीघ्र ही आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा फुटबॉल के संचालन के लिए उचित कार्यवाही नहीं की गई तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे अवगत कराया जाएगा। इस दौरान पूर्व खिलाड़ी और प्रशिक्षक सतेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Back to top button