fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

जानिए कब तक सीएचसी-पीएचसी पर पहुंचेगी कोविड वैक्सीन, पहले किसे लगेगा टीका

चंदौली। नए वर्ष के साथ ही कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई। कोविड वैक्सीन ने लोगों में उम्मीद जगाई। कोरोना को हराने की तेज हुई लड़ाई। चंदौली सहित पूर्वांचल के सभी जनपदों में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। टीकाकरण के एक दिन पहले शुक्रवार को डोज जिले के सभी नौ ब्लाकों में स्थित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच जाएगी। 16 जनवरी को 900 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। इसमें एल-वन व एल-टू अस्पताल में तैनात रहे चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व सफाई कर्मचारियों को शामिल किया गया है। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में 100-100 कर्मियों का टीकाकरण होगा। इस काम में पांच-पांच कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें सुरक्षाकर्मी भी हैं।

चंदौली में 9360 वायल राहत की डोज पहुंच चुकी है। फिलहाल इसे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में वैक्सीन कक्ष में रखा गया है। चिकित्सकों, फार्मासिस्ट व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम निगरानी कर रही है। शासन के निर्देशानुसार 16 जनवरी से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले चरण में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा। एक दिन पहले वैक्सीन चार वाहनों से प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचा दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बाकायदा रूट चार्ट बनाया गया है। एक वाहन से वैक्सीन चकिया, शहाबगंज व नौगढ़ पहुंचेगी तो दूसरे वाहन से धानापुर, सकलडीहा जाएगी। तीसरे वाहन से सदर, नियामताबाद और चैथा वाहन वैक्सीन की डोज लेकर बरहनी पहुंचेगा। पहले दिन 900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा। इसके बाद शासन का निर्देश प्राप्त होने पर अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा। एसीएमओ डॉ डीके सिंह ने बताया कि वैक्सीन की डोज 15 जनवरी को प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच जाएगी। चार वाहनों ने अस्पतालों में वैक्सीन भेजी जाएगी। इसे कोल्ड चेन में रखा जाएगा। पहले दिन 900 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा।

Leave a Reply

Back to top button