fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

ज्वेलर्स का पौने दो किलो सोना गायब करने वाले आरोपित की हत्या, माल बरामद

चंदौली। मुगलसराय की प्रतिष्ठित रतनदीप गोल्ड एंड डायमंड और आधुनिक स्वर्ण कला केंद्र का पौने दो किलो सोना गायब करने वाले रिफाइनरी संचालक सागर पाटिल की महाराष्ट्र और कर्नाटक बार्डर पर हत्या कर दी गई। कर्नाटक पुलिस ने उसकी लाश नदी किनारे बरामद की है। आरोपित का चाकू से गला रेता गया था। कर्नाटक के अथली थाना में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। अब कर्नाटक पुलिस व्यवसायियों से पूछताछ करने के लिए चंदौली आ रही है।
ये है पूरा मामला
रतनदीप गोल्ड एंड डायमंड के संचालक मंजीत सिंह ने विगत 27 सितंबर को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि पुराने आभूषणों की खरीद के बाद उसकी मरम्मत, सफाई और रिफाइनरी का काम परमार कटरा मुगलसराय में स्थित मेसर्स पाटिल रिफाइनरी को दिया जाता है। इसके संचालक संतोष पाटिल सांगली महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। बताया कि उन्हीं के कहने पर एक किलो 494 ग्राम सोने के पुराने जेवर रिफाइनरी के लिए सागर पाटिल सांगली महाराष्ट्र का करने वाला है को दिए थे। बाद में सोना वापस लेने के लिए सागर पाटिल को फोन लगाया गया तो स्विच आफ बताने लगा। परमार कटरा जाकर पता लगाया गया तो पता चला कि आधुनिक स्वर्ण कला केंद्र के मालिक मुरली सेठ की दुकान से भी 323 ग्राम सोने के आभूषण रिफाइनरी के लिए सागर पाटिल लेकर गया है। पूछताछ पर मालूम हुआ कि सागर अपनी दुकान से एक झोले में सारा सामान लेकर निकल गया है। बहरहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बहरहाल मुगलसराय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल तीन आरोपितों सत्यप्रकाश उपाध्याय निवासी शाहकुटी मुगलसराय, प्रदीप शहाजी पाटिल निवासी पाटगांव जिला सांगली महाराष्ट्र और शांतनु सोनकर निवासी चकिया को गिरफ्तार कर लिया। सत्यप्रकाश उपाध्याय के पास से सोने की बिक्री के 30 हजार रुपये भी बरामद किए गए। लेकिन मुख्य आरोपित सागर पाटिल बाकी का बचा माल लेकर भाग गया था। बहरहाल वह घर पहुंचा भी नहीं था कि महाराष्ट्र और कर्नाटक बार्डर पर उसकी हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार चोरी का माल खरीदने वाले की नीयत खराब हो गई और उसने सोना लेने के बाद सागर का चाकू से गला रेत दिया और नदी किनारे फेंक दिया। हालांकि कर्नाटक पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़के के साथ ही माह भी बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!