fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

हेलो….अपने बच्चे की सलामती चाहते हो तो 20 लाख दो, नहीं तो….

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव से दो दिन पहले अचानक गायब हुए 17 वर्षीय सिद्धार्थ उर्फ बीरु के परिजनों को गुरुवार को फोन कर अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। फोन आते ही परिवार के लोग सकते में आ गए और कोतवाली पहुंचकर अपरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
बिछियां गांव निवासी नंदलाल जायसवाल का पुत्र सिद्धार्थ मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गया। जानने वाले बताते हैं कि गायब होने से पहले सिद्धार्थ की उसके जीजा से दो दफा मोबाइल से बात हुई। इसके बाद उसका फोन स्विच आफ हो गया। शाम तक जब युवक नहीं लौटा तब घर के लोग परेशान हो गए। दोस्तों से पता किया और नाते रिश्तेदारों को भी फोन किया लेकिन सिद्धार्थ के बारे में कोई सूचना नहीं मिल सकी। अनहोनी की आशंका से डरे परिवार के लोग बुधवार को पूरे दिन किशोर की तलाश करते रहे। गुरुवार की सुबह सिद्धार्थ के पिता का मोबाइल बजा। दूसरी तरफ से भारी भरकम आवाज वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारा लड़का हमारे पास है। उसकी सलामती चाहते तो तो 20 लाख रुपये का तत्काल इंतजाम करो। वरना तुम्हारे लड़के को मार देंगे। इसके बाद तो परिवार वालों का कलेजा मुंह में आ गए। कुछ सूझ नहीं रहा था। भागे-भागे कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। शहर कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोर की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या मामला कुछ संदिग्ध समझ में आ रहा है। किशोर के मोबाइल की अंतिम लोकेशन बिछिया गांव में मिली है।

Leave a Reply

Back to top button