fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पोस्टमार्टम हाउस पर भिड़े बीजेपी विधायक सुशील और पूर्व विधायक मनोज के समर्थक, पूर्व विधायक ने जड़ा तमाचा

चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के बीच की अदावत रविवार को एक बार फिर सामने आ गई। बरहन निवासी ठेकेदार बृजेश सिंह की मौत के बाद चंदौली पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। आरोप है कि बीजेपी विधायक के समर्थक ने पूर्व विधायक के समर्थक को पीट दिया। इसपर नाराज पूर्व विधायक ने भी विधायक समर्थक को दो तमाचा जड़ दिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस और कुछ संभ्रांत लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इसके बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए। उन्होंने विधायक पर समर्थकों को उकसा कर गाली-गलौच कराने का आरोप लगाया है।
बरहन के बृजेश सिंह की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह औ पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने मौत को हत्या बताते हुए मामले की जांच कराने की बात कही। आरोप है कि विधायक सुशील सिंह के समर्थकों ने पूर्व विधायक से कहा कि यहां पर राजनीतिक रोटी न सेकें। इसी बात पर दोनों नेताओं के समर्थक भिड़ गए। बीजेपी विधायक के समर्थक ने पूर्व विधायक के सुभाष नाम के समर्थक को पीट दिया। इससे नाराज पूर्व विधायक ने पिटाई करने वाले पवन सिंह नाम के युवक को दो तमाचा जड़ दिया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एक युवक ने पूर्व विधायक के वाहन की चाबी निकाल ली। मौके पर खूब गाली-गलौच भी हुई। इसके बाद पुलिस को सख्त होना पड़ा। कुभ संभ्रांतजन भी बीच-बचाव को आगे आए। पूर्व विधायक वहां से चले गए।

बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप
पूर्व विधायक मनोज सिंह ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि घटना बीजेपी विधायक के इशारे पर हुई है। उन्होंने समर्थकों को गाली-गलौच के लिए उकसाया। कहा कि मैं पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराउंगा। बीजेपी विधायक ठीक नहीं कर रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!