
चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों दिल्ली से ही बटन दबाकर आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा था। चंदौली में भी गरीब लोग इस योजना से लाभांवित हुए। लेकिन सरकारी कर्मचारियों की करतूत के चलते पांच सौ अपात्र लोगों के खातों में भी आवास का पैसा पहुंच गया है। जबकि इतने ही पात्र लोग लाभ से वंचित रह गए। पंचायत चुनाव से पहले आवास निर्माण शुरू करा देना है। ऐसे में गरीब लोगों की पक्के छत की हसरत अधूरी रह जाएगी। हालांकि इसकी जानकारी होने के बाद अधिकारियों में खलबली मची हुई है। डीएम ने अपात्रों से रिकवरी के निर्देश दिए हैं। आनाकानी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हाकिम का निर्देश प्राप्त होते ही ग्राम्य विकास विभाग अपात्र लोगों को चिन्हित करने में जुट गया है।
चंदौली में 11 हजार गरीब लोगों को पीएम आवास मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 5158 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार रुपये भेज दिए गए हैं। हालांकि पांच सौ अपात्र लोगों के खाते में भी पहली किश्त चली गई है। परियोजना निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि अपात्र लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। धन की रिकवरी की जााएगी। जो अपात्र पैसा वापस नहीं करेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बताया कि लाभार्थियों के चयन में गड़बड़ी के चलते यह दिक्कत आई है। इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई तय है।