fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में रेलवे की जमीन पर बालू का अवैध भंडारण, खनन टीम ने छापेमारी कर किया सीज

चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र में यूपी बिहार की सीमा पर हाईवे के आस-पास रेलवे की जमीन पर बालू के अवैण भंडारण का खेल मंगलवार को पकड़ में आया। जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बरठी कमरौर और तेजोपुर में छापेमारी कर तीन ओवरलोड ट्रकों सहित 110 घन फीट बालू सीज कर दिया। इस कार्रवाई से बालू का अवैध भंडारण करने वालों में खलबली मच गई।

टीम ने बरठी कमरौर में रेलवे की खाली जमीन सहित तीन जगहों पर अवैध भंडारित बालू को जब्त करने के साथ इस कार्य में लगे तीन ओवरलोड ट्रक को सीज कर दिया। छापेमारी खबर लगते ही संचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस और खनन टीम ने मौके पर मिली तीन ट्रकों समेत 110 घन फीट बालू को सीज कर दिया। दरअसल बरठी तेजोपुर में रेलवे की 165 एकड़ जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा है। इस भूमि पर अवैध तरीके से ईंट भट्ठे भी संचालित हो रहे हैं। बालू की अवैध मंडियों से भू-माफिया बारह हजार रुपये प्रति महीना की दर से वसूलते हैं। जबकि प्रति ट्रक एक हजार रुपये दिए जाते हैं।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!