चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 3 के पूर्व सभासद राजेश चौहान को केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से नेहरू युवा केंद्र चंदौली के जिला युवा सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। इसकी जानकारी होने के बाद पूर्व सभासद के समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।
नेहरू युवा केंद्र चंदौली के उपनिदेशक व ओएसडी अनिल कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। वहीं मनोनयन का खबर मिलते ही चकिया में पूर्व सभासद के समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा सभी ने इसका स्वागत किया।