fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

नौगढ़ के जंगल में भालू की करेंट से मौत पर वन विभाग ने उठाया सख्त कदम, नोटिस जारी

चंदौली। बिजली विभाग की लापरवाही ने एक वन्य जीव की जान ले ली। घटना को संजीदगी से लेते हुए डीएफओ ने एक्सईएन विद्युत को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आरक्षित वन क्षेत्रों में लटक रहे तारों को तत्काल दुरुस्त कराएं। यदि जंगली पशु- पक्षियों की करेंट से मौत होती है तो विद्युत विभाग इसके लिए जिम्मेदार होगा।
नौगढ़ के पंडी जंगल में विगत दिनों बिजली के करेंट से जंगली भालू की मौत हो गई थी। काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को नोटिस जारी करते हुए जंगल में लटके हुए तारों को तत्काल ठीक कराने की बात कही है। चेताया है कि यदि दोबारा जंगली पशु एवं पक्षियों की करेंट से मौत होती है तो भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में विभाग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। नौगढ़ रेंज अंतर्गत पंडी जंगल में सात वर्ष के भालू ने बिजली के करेंट से दम तोड़ दिया। लटका हुआ बिजली का तार उसके जबड़े में फंसा हुआ पाया गया। वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जंगली भालू के शव को पोस्टमार्टम के बाद जलाकर अवशेषों को दफन कर दिया गया।

Leave a Reply

Back to top button