
जौनपुर। जिले में मल्हनी विधान सभा उपचुनाव के बाद बदमाशों ने आपराधिक वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत रैदासपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से सपा नेता चंद्रशेखर यादव को लक्ष्य कर गोली चला दी। सपा नेता तो बाल-बाल बच गए लेकिन गोली उनकी पत्नी मनीषा के कंधे के पास जा लगी। वह जमीन पर गिर पड़ी। घरवाले जब तक कुछ समझ पाते बदमाश भाग निकले। परिजन मनीषा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर गांव और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
सपा के स्थानीय नेता चंद्रशेखर अपने घर में दरवाजे के सामने बैठकर भोजन कर रहे थे। उसी समय बाइक सवार दो बदमाश आए। एक ने पिस्टल से सपा नेता को लक्ष्य कर फायर कर दिया। इस घटना में वह बाल बाल बच गए लेकिन गोली उनकी पत्नी मनीषा के कंधे में जा लगी। घटना की सूचना पाकर जिले के तमाम बड़े समाजवादी पार्टी के नेता हॉस्पिटल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।