fbpx
वाराणसी

Varanasi News : मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग, साड़ी कारोबारी का लाखों का माल जलकर खाक

वाराणसी। दशाश्वमेध के मदनपुरा ताड़ तल्ला की संकरी गली में सोमवार की देर रात साड़ी कारोबारी और रंगरोगन का काम करने वाले असलम के मकान में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपये के नुकसान हुआ है। सूचना के बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची पर जगह संकरी होने के कारण जवानों व दशाश्वमेध पुलिस को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, जिस मकान में अग लगी, वहां साड़ियों की कारीगरी का काम होता है। नीचे दुकन व ऊपर के तल पर परिवार रहता है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समय पर लोगों को मकान से सुरक्षित निकाल लिया गया था। लोगों का कहना है कि मकान के पास ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी थी।

आग की जानकारी पाकर मौके पर एसीपी दशाश्वमेध, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध सहित आसपास की चौकी के सभी प्रभारी और अग्निशमन दल के कई वाहन मौके पर पहुंचे। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!