वाराणसी

Varanasi News : भदऊ चुंगी में रद्दी टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रीगेड की 7 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

वाराणसी। आदमपुर थानाक्षेत्र के भदऊ चुंगी के पास रविवार की सुबह रद्दी टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और बगल में ही स्थित लकड़ी की टाल तक फैल गई। जिस जगह आग लगी वहां से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप है। सूचना पर पहुंच पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम की 7 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी व्यापारी किशोरी कुमार का भदऊ चुंगे एचपी पेट्रोल पंप के पास खराब (रद्दी) टायर का गोदाम है। अल सुबह 4 बजे गोदाम में आग लग गई। बगल में ही ओम सरदार की आरा मशीन भी आग के जद में आ गई। आदमपुर पुलिस की सूचना के बाद चेतगंज फायर स्टेशन से 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची पर घंटों कोशिश के बाद आग पर काबू न पा सकी, जिसके बाद मौके पर 3 और फायर टेंडर्स को बुलाया गया तब जाकर आग को बुझाया जा सका।

Back to top button
error: Content is protected !!