चंदौली । सैयदराजा पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है । आरोपी धर्मेंद्र कुमार सोनी अपनी पत्नी नीलम व पुत्री लक्ष्मी को मारता पीटता था तथा आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित कर रहा था । जिससे परेशान होकर नीलम व लक्ष्मी ने 20 जुलाई 2022 को आत्महत्या कर ली थी।
सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर धर्मेन्द्र कुमार सोनी पुत्र हरिप्रसाद वर्मा उर्फ हरि सेठ निवासी भतीजा रोड ग्राम बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चनदौली उम्र करीब 42 वर्ष को भतीजा रोड बगही कुम्भापुर उसके घर से आज गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके विरुद्ध मु.अ.सं. 0165/2022 धारा 306 भा.द.वि. पंजीकृत है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक जमीलुद्दीन खाँ, उ.नि. बब्बन सिंह चौहान, का अजय पटेल सम्मिलित रहे ।