fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli में किसानों ने सचिव पर लगाया डीएपी की कालाबाजारी (Black marketing) का आरोप, DM से की शिकायत

चंदौली। कमालपुर क्षेत्र के जनौली स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद की बिक्री में काफी झोल है। किसानों ने सचिव रविंद्र शर्मा पर डीएपी की कालाबाजारी का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी ईशा दुहन से की है। सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Black marketing

किसानों ने आरोप लगाया कि जनौली साधन सहकारी समिति के सचिव दिन में गायब रहते हैं। रात के वक्त समिति का ताला खोलकर डीएपी खाद की कालाबाजारी कर बिहार भेज दी गई। किसान रबी फसलों की बुआई के लिए खाद को दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उनके हिस्से की खाद दूसरे प्रांतों में भेजी जा रही है। बताया कि मंगलवार की रात पिकअप पर खाद लोड कराकर बिहार भेजी गई। किसान खाद के लिए गए तो सचिव पाश मशीन में तकनीकी खराबी की बात कहकर टालमटोल करते रहे। किसानों को खाद पिकअप पर लदने की भनक लगी तो समिति पर पहुंचे। हालांकि सचिव को इसकी भनक पहले ही लग गई, इसलिए समिति में ताला बंदकर मौके से फरार हो गए। रात में जब किसान घर चले गए तो समिति का ताला खोलकर वाहन पर लदी खाद बिहार भेज दी। किसान प्रवीण राय, राजेंद्र यादव,  राजू राय,  जयप्रकाश उपाध्याय,  नसुडी,  जयप्रकाश मौर्य ने डीएम के साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की।

Back to top button
error: Content is protected !!