fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दिन में ठप रहेगी बिजली आपूर्ति, बदला जा रहा तार, गर्मी में मिलेगी निर्बाध आपूर्ति

चंदौली। भूपौली कुंडा फीडर से जुड़े गांवों में लगे तारों को बदलने का कार्य इन दिनों जारी है। इससे गांवों में दिन में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। तारों को बदलने का काम पूरा होने के बाद निर्बाध बिजली मिलेगी। इससे इस बार गर्मी में लोगों को परेशानी नहीं झेलनी होगी।

 

भूपौली-कुंडा फीडर से संबंधित गावों की लाइन के तार से पहले काफी जर्जर और पुराने थे। इससे बार-बार बिजली ट्रिपिंग होती थी। वहीं गर्मी में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। भूपौली फीडर पर तैनात पूर्व अवर अभियंता मनोज पटेल ने भी मामले को विभाग के ऊपर तक पहुंचाया था। विभाग की ओर से जर्जर तार को हटाकर नया तार लगाया जा रहा है। मालोखर कुंडा तक तार बदल दिया गया है। लाइनमैन विनोद यादव ने बताया कि विभाग की ओर से 11 हजार वोल्टेज का तार बदला जा रहा है। इसके चलते दिन में सुबह करीब 11 बजे से शाम 6 बजे तक फीडर से जुड़े गांव की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

Back to top button