fbpx
वाराणसी

महाशिवरात्रि से पहले बदल जाएगी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से लैस होंगे प्रवेश मार्ग

वाराणसी। महाशिवरात्रि से पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और आस पास की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन के लोग ही श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर गर्भगृह तक ले जाएंगे। मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित हाई पावर कमेटी इस पर फरवरी के पहले सप्ताह तक मुहर लगा सकती है। सीआईएसएफ ने सुरक्षा का जो खाका तैयार किया है, उसके मुताबिक, धाम की सुरक्षा चार चरणों की रहेगी।

काशी विश्वनाथ मंदिर की नई सुरक्षा व्यवस्था के लिए गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ को जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने प्रशासन और पुलिस के सुझावों पर मंथन के बाद काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा की पुख्ता कार्ययोजना तैयार कर ली है।

अत्याधुनिक स्कैनर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से लैस होंगे प्रवेश मार्ग
काशी विश्वनाथ धाम के सभी प्रवेश मार्गों को अत्याधुनिक स्कैनर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से लैस किया जाएगा। इसमें श्रद्धालु अपने सभी सामानों की जांच कराकर मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर परिसर में गंगा घाट की सुरक्षा व्यवस्था में जल पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) तैनात रहेगी।

पुलिस कर्मियों को मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी। मंदिर के सभी मुख्य द्वार पर भी पुलिस डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और अत्याधुनिक जांच यंत्रों के साथ तैनात रहेगी। यहां जांच के बाद गर्भगृह के बाहर मंदिर प्रबंधन के कर्मचारी दर्शन पूजन की व्यवस्था संभालेंगे।

पिनाक भवन से रखी जाएगी नजर
काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा के लिए तैयार पिनाक भवन पर तैनात पुलिस के अधिकारी सीसी कैमरे से निगरानी करेंगे। जिस द्वार पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होगी, वहां से दूसरे द्वार पर भेजने की व्यवस्था बनेगी। मंदिर में प्रवेश के चार द्वार हैं। मंदिर के सभी द्वार पर समान संख्या में श्रद्धालु रहें, यह सुनिश्चित किया जाएगा। इससे दर्शन-पूजन में आसानी रहेगी।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि सुरक्षा से संबंधित प्रशासन और पुलिस के सुझाव सीआईएसएफ को भेज दिए गए हैं। महाशिवरात्रि से पहले नई व्यवस्था लागू हो सकती है। हाई पावर कमेटी के समक्ष जल्द ही मामला जाएगा। इसमें सुरक्षा की नई कार्ययोजना पर मुहर लगाई जा सकती है।

नई सुरक्षा योजना के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर सुरक्षा एजेंसी से जुड़े जवान बिना शस्त्र के दिखाई देंगे। शस्त्रधारी जवानों की ड्यूटी मंदिर परिसर के बाहर होगी। गर्भगृह और इसके आसपास सुरक्षा में तैनात कर्मचारी बिना वर्दी में होंगे। कतार आदि लगवाने के लिए भी मंदिर प्रबंधन के लोग ही रहेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर होगा प्रतिबंध
गर्भगृह तक पहले की तरह इलेक्ट्रानिक सामानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। यहां श्रद्धालु केवल पूजन सामग्री के साथ ही प्रवेश कर पाएंगे। मोबाइल, पेन और इलेक्ट्रानिक सामानों को लेकर स्पष्ट आदेश नहीं होने के कारण मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस कई बार श्रद्धालुओं को बाहर सामान रखने को कहती है। नए आदेश में श्रद्धालु सामान सहित धाम तक आएंगे और यहां बने यात्री सुविधा केंद्र में अपना सामान रख सकेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!