चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार 17 दिसंबर को मतदान और 19 को मतगणना होगी। चुनाव के लिए तिथियों की घोषणा होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
कल से शुरू होगा नामांकन
सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होकर तीन दिसंबर तक चलेगी। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी। 6 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी होगी। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा। 17 दिसंबर को मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 19 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
चेयरमैन के निधन के बाद खाली है पद
सैयदराजा नगर पंचायत की चेयरमैन रीता मद्धेशिया निर्वाचित हुई थीं। अपने कार्यकाल के एक साल के अंदर ही उनका निधन हो गया। चेयरमैन के असामयिक निधन के बाद चेयरमैन का पद रिक्त हो गया था। ऐसे में उपचुनाव कराया जा रहा है। जिलाधिकारी की ओर से उपचुनाव के लिए तिथियों की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए विराग पांडेय को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।