चंदौली। चकिया तहसील के मुबारकपुर गांव निवासी व जौनपुर जिले में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात बलवंत सिंह यादव को भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से कुश्ती कोच का प्रमाण पत्र दिया गया है। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों के साथ क्षेत्रवासियों में खुशी है। बधाई देने का क्रम जारी है।
चंदौली जिले के सुदूर पर्वतीय इलाके मुबारकपुर ग्राम के निवासी बलवंत सिंह यादव के पिता स्वर्गीय रामविलास यादव भी क्षेत्र के एक चर्चित पहलवान थे। गांव के ही विद्यालय से शुरुआती शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ बचपन से ही इन्हें कुश्ती खेल से काफी लगाव था। दाव पेंच में माहिर बलवंत यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल वर्ग में ही कांस्टेबल के पद पर चयनित हुए। पुलिस की तरफ से खेलते हुए इन्होंने अंतर राज्य स्तरीय कई मेडल भी जीते थे। इसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला मैं इन्हें कुश्ती कोच का प्रमाण पत्र दिया गया।