fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : बोर्ड परीक्षा की टाइमिंग बदली, जानिये कितने बजे शुरू होगी पहली पाली की परीक्षा, तैयारियां पूरी

चंदौली। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पहली पाली की परीक्षा की टाइमिंग में बदलाव किया। सुबह 7.30 से शुरू होने वाली परीक्षा अब सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी। जिले में 88 परीक्षा केंद्रों पर 64257 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में इंटर मीडिएट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

 

 

जिले में हाईस्कूल में 33381 पीरक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 17088 बालक और 16293 बालिकाएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट में कुल 30876 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसमें 16200 बालक और 14676 बालिकाएं शामिल हैं। जिले में गुरुवार को होने वाली परीक्षा की सभी तैयारी पूरी हो गई हैं। सुबह की पाली में हाई स्कूल की हिंदी व प्राथमिक हिंदी और दूसरी पाली में इंटर मीडिएट की हिंदी व सामान्य ​हिंदी की परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि जनपद में बोर्ड की परीक्षा के लिए 88 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कक्ष निरीक्षकों की भी तैनाती कर दी गई है। जिले में 5 जोनल और 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सचल दल परीक्षा की निगरानी करेगा।

Back to top button