चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः चुनावी रंजिश में मारपीट के मामले में पुलिस ने नौ आरोपितों को भेजा जेल

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के अवाजापुर गांव में विगत बुधवार को चुनावी रंजिश में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में सात नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सकलडीहा प्रेम प्रकाश मीणा ने घटना के बाद गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से जानकारी लेने के साथ ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई और आरोपितों की धर पकड़ तेज कर दी। इसी क्रम में नौ को गिरफ्तार किया गया।
अवाजापुर गांव में पंचायत चुनाव मतगणना के बाद चुनावी खुन्नस में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। यहां तक कि पुलिस की मौजूदगी में भी पत्थरबाजी हुई और लाठी डंडे चले। खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हुए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सकलडीहा एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा गांव पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी प्रापत करने के साथ ही पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी ने बताया कि नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!