fbpx
चंदौलीप्रशासनराज्य/जिला

Chandauli News : कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ पंडित कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति के समक्ष दिया धरना

चंदौली । आज को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी चन्दौली के द्वारा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में निलंबित सांसदों के बहाली के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।

धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि केंद्र में इस समय मोदी शाही सरकार चल रही है, वह लोकतंत्र का गला घोट रही है। विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है और संविधान की हत्या करना चाहती है।

विपक्ष के सांसदों का निलंबन संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग को “भाजपा सरकार आयोग” बनाने के लिए किया गया जो यह दर्शाता है कि यह सरकार डरी हुई है और गरीब मजदूर किसान युवा और और आम जनमानस की आवाज उठाने वाले सांसदों को लोकसभा से निलंबित करके यह सरकार पूर्ण रूप से तानाशाही पर आमादा है। इस तानाशाही सरकार के खिलाफ हम कांग्रेसजन सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए तैयार है। यह सरकार जब तक निलंबित सांसदों का निलंबन वापस नहीं लेती है। तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं है।

 

Back to top button