
चंदौली। चकिया तहसील सभागार में जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फुडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें फरियादियों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने डीएम को अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान सुस्ती पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
डीएम ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को मौके पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुल 106 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें राजस्व विभाग के 35, पुलिस विभाग के 17, विद्युत विभाग के 6, विकास विभाग के 10, डीपीआरओ के 7, और अन्य विभागों के 35 मामले शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया।
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। डीएम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आमजनता को राहत और उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण संभव हो सकेगा।