
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला नहर के समीप बावरिया गिरोह के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उनके पास से तमंचा और चांदी बरामद की गई। गिरोह मोहरगंज में आभूषण की दुकान में चोरी की घटना में शामिल था।
पुलिस को सूचना मिली कि बावरिया गिरोह के कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में डाक बंगला मथेला के दीवार के पास गेहूं के खेत में सड़क के किनारे साइकिल के साथ मौजूद हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा चौकी प्रभारी मारूफपुर तरूण पाण्डेय,चौकी मोहरगंज के उपनिरीक्षक अमरनाथ साहनी व चौकी प्रभारी कैलावर उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव के साथ डाक बंगला मथेला पहुंचे, जहां एक दीवार के किनारे कुछ लोग छिपकर बैठे थे। पुलिस टीम को अचानक देखकर बैठे व्यक्ति भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मसर्मपण की चेतावनी दिए जाने पर भाग रहे बदमाशों ने उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम आत्मरक्षा जबावी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर वहीं गिर गया। मौके पर साइकिल से भाग रहे दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। इसमें एक घायल बदमाश की तलाशी के दौरान कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूत 315 बोर व कुल 2500 रुपये बरामद किए गए। बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी थी। जिसकी पहचान धारा सिंह पुत्र पुत्र टिकू राम उर्फ टीकू जी कावड़िया निवासी भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं के रूप में हुई।
बदमाश की साइकिल पर टंगे प्लास्टिक झोला से पाजेब एक जोड़ी, कमरपेटी एक अदद मटमैले रंग में इस्तेमाली, एक अदद छोटा लोटिया, एक जोड़ी हाथ का कड़ा, मोटी पतली पांच अदद चैन, विभिन्न वजन व डिजाइन की 12 जोड़ी पायल, तीन अलग अलग डिजाइन की सिंगल पायल, बचकानी कड़ा चार जोड़ी, बालचोटी एक अदद, हाथ का पंजा तीन अदद, चाभी छल्ला एक अदद, एक अदद चांदी का सिक्का 1912 लिखा, एक अदद ब्रेसलेट, लाकेट, पैर की बिछिया व अंगूठी व एक ताबीज व अलग अलग डिजाइन की ताबीज, एक अदद पीली धातु की कील अलग पन्नी में रखी तथा इसी झोले में एक अदद छोटी हथौड़ी मय लकड़ी के के बेट की, एक अदद लोहे की रेती पीले रंग का बेत लगा, एक अदद पिलास बरामद किया गया।
भगीरथ पुत्र बालकिशुन निवासी पछड्या बनारसीदास थाना कोतवाली जनपद औरयां उम्र 40 वर्ष के रुप में हुई। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर,एक जिन्दा कारतूस 315 व कुल 1570 रुपये व एक साइकिल जिस पर टंगे झोले से एक जोड़ी पाजेब, एक चांदी की चैन, दो अदद चांदी का कमरबन्द, दो जोड़ी बचकानी कड़ा, दो अदद ब्रेसलेट, पैर की पैजनी दो अदद, पतली चैन दो अदद, एक अदद बाल की क्लिप चैन युक्त, एक अदद गिलास छोटा, चार अदद बाल का क्लिप, एक अदद सिक्का 1884 लिखा, बिछिया व अंगूठी कुल 107 अदद, कान का टप्स 16 अदद, ताबीज व लाकेट 19 अदद, दो अदद पायल, हुक व टप्स छोटा छोटा अलग अलग तथा उसी झोले में बड़ा पेंचकस लगभग 36 सेमी, एक अदद हथौड़ा 27 सेमी का बेंत फल की लम्बाई 10.5 सेमी, पाइप लोहे की 37 सेमी एक इंच वाली,एक अदद पाइप मोटा 32 सेमी, लकड़ी के दो गुटके (एक तिकोना व एक चौकोर) तथा एक अदद सुम्मी 11 सेमी लोहे की बरामद हुई।
सुनील पुत्र धारा सिंह निवासी भोजपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं उम्र करीब 22 वर्ष के रुप में हुयी, जिसके कब्जे से कुल 930 रूपया, एक साइकिल जिस पर टंगे झोले से एक जोड़ी पैर का कड़ा, एक अदद चेन लाकेट, एक जोड़ा बचकानी कड़ा, एक अदद ब्रेसलेट, बिछुआ, अंगूठी, टप्स व लाकेट कुल 24 अदद तथा काली पालीथीन में सफेद धातु के निम्नलिखित सामान मिले। सफेद धातु के तीन जोड़ी पायल पुराना इस्तेमाली व दो जोड़ी बिछिया। उसी झोले में रखा एक अदद गुलेल हरे रंग की, पाँच बोल्ट लोहे का, एक अदद छोटा पिलास, एक अदद खुरपी, दो अदद लकड़ी का छोटा छोटा गुटका बरामद किया गया।