क्राइमचंदौली

Chandauli : छुट्टा पशु से टकराकर घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत, घर में मचा कोहराम

चंदौली। धीना थाना के कमालपुर में एक मैरेज लान के समीप पिछले दिनों छुट्टा पशु से बाइक टकराने की वजह से घायल राजू राम (28) की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

रैथा गांव निवासी राजू बाइक से कमालपुर की तरफ जा रहा था। जैसे ही कस्बा स्थित मैरेज लान के समीप पहुंचा, तभी अचानक बछड़ा रोड पर आ गया। तेज रफ्तार बाइक बछड़े से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे बाइक सवार को सिर में गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

Back to top button