fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के निजी अस्पताल की सराहनीय पहल, सप्ताह में दो दिन मुफ्त इलाज

 

चंदौली। कोरोना महामारी के इस दौर में जब बीमारियां हर घर में डेरा डाल चुकी हैं, एक निजी अस्पताल ने लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की दिशा में सराहनीय पहल की है। ये अस्पताल है चंदौली जिला मुख्यालय पर संचालित सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर। हास्पिटल संचालक और देश के नामचीन चिकित्सा संस्थान बीएचयू के ट्रामा सेंटर में वर्षों तक अपनी सेवा देने वाले एमबीबीएस एमएस आर्थो डा. गौतम त्रिपाठी ने सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को मरीजों को निःशुल्क परामर्श देने का निर्णय लिया है। यानी अस्पताल आने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
चंदौली जिले में चिकित्सा क्षेत्र में सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने काफी कम समय में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। लेकिन सर्वे संतु निरामयाः की भावना को आत्मसात करते हुए अस्पताल संचालक डा. गौतम त्रिपाठी और डा. ऋषि त्रिपाठी ने दो दिन मुफ्त सेवा देने का मन बनाया है। सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल आने वाले मरीजों से फीस नहीं ली जाएगी। उन्हें उचित परामर्श देने को अस्पताल कृत संकल्पित है। अपने इस उद्देश्य को साझा करते हुए डा. गौतम त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सा के साथ मरीजों की सेवा सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का मूल मंत्र है। इसी के तहत दो दिन मुफ्त ओपीडी का निर्णय लिया गया है। यही नहीं अस्पताल में कोई भी प्लास्टर मात्र तीन सौ रुपये में लगाया जाएगा। कोरेाना ने आम आदमी को प्रभावित किया है। लोगों की आमदनी प्रभावित हुई है। लोग बेहद कम खर्च में अच्छा इलाज पाएं इसी दिशा में यह प्रयास है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!