
वाराणसी। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। सीएम योगी पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित बीजेपी के प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम का काफिला पुलिस लाइन हैलीपैड से रवाना हो गया है।
इसके बाद सीएम नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत के लिए प्रबुद्ध जनों से बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में संवाद करेंगे। सीएम सम्मेलन में नौ साल में काशी में हुए विकास पर प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा सरकार की पूरी हुई योजनाओं और आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी देंगे।
बता दें, निकाय चुनाव के प्रथम चरण में वाराणसी जनपद में मतदान होना है। 4 मई को वाराणसी के नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत के लिए मतदान है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार के लिए सारे दिग्गज नेता जुट गए हैं, सीएम योगी से पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम भी भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करने वाराणसी पहुंचे थे।