fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

सकलडीहा विधान सभा में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकालने का दावा, ये बीजेपी नेता करेंगे नेतृत्व

चंदौली। बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. केएन पांडेय 30 अक्तूबर को सकलडीहा विधान सभा में तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे हैं। समर्थकों द्वारा इस यात्रा के ऐतिहासिक होने का दावा किया जा रहा है। मुख्यालय के मैक्सवेल पैरामेडिकल कालेज यात्रा प्रारंभ होगी, जो तकरीबन पूरे विधान सभा का भ्रमण करेगी। बकौल डा. केएन पांडेय राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग इसमें प्रतिभाग करेंगे।

राजनीति में कदम रखने से पहले आर्मी में रहे डा. केएन पांडेय सकलडीहा विधान सभा से बीजेपी से टिकट से तगड़े दावेदार भी हैं। क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर जनता की मदद करने वाले डा. केएन पांडेय तिरंगा यात्रा के जरिए क्षेत्र की जनता में देशभक्ति की अलख जगाना चाहते हैं। यात्रा के उद्देश्य के बाबत बताया कि तिरंगा यात्रा निकालने का उद्देश्य यह है कि लोगों के मन से जाति की भावना बाहर निकले और राष्ट्रभाव की भावना जागृत हो साथ ही भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर हो। सबको राष्ट्रवादी होना चाहिए। यही भाजपा का उद्देश्य भी है।

Back to top button
error: Content is protected !!