fbpx
वाराणसी

UP-STF की बड़ी कार्रवाई : SSC परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के 3 सदस्य वाराणसी से गिरफ्तार

वाराणसी। स्टाफ सेलेक्शन कमीनश (SSC) की ओर से आयोजित जीडी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के दो सदस्यों और एक सॉल्वर को सोमवार को पांडेयपुर से STF ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रयागराज अट्रामपुर के शंभू कुमार सरोज और बिहार के झुंडों गांव के सौरभ कुमार यादव के रूप में हुई है। तीसरा सॉल्वर अजीत कुमार नालंदा का है।

STF की वाराणसी इकाई के एडिशनल SP विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर इकाई के इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह को सूचना मिली थी कि प्रयागराज निवासी दिलीप कुमार उर्फ डीके और सलमान ने परीक्षा में मूल अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर बैठाया है। दोनों को गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

पता चला कि छह फरवरी को पांडेयपुर स्थित देवा महिला महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में मूल अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर परीक्षा देगा। सूचना के आधार पर टीम ने परीक्षा केंद्र पर छापा मारा और सॉल्वर अजीत कुमार को पकड़ लिया। अजीत अभ्यर्थी मोहम्मद नफीस की जगह परीक्षा दे रहा था। अजीत कुमार की निशानदेही पर परीक्षा केंद्र के बाहर से ही सौरभ कुमार यादव और शंभू कुमार सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के पास से एक फर्जी प्रवेशपत्र, तीन मोबाइल फोन, दो फर्जी आधार कार्ड और 1,160 रुपये बरामद किया गया है। लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा के आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे प्रयागराज निवासी दिलीप कुमार उर्फ डीके और सलमान के कहने पर सॉल्वर के संपर्क में आए थे। पांच लाख रुपये में प्रतियोगी परीक्षा पास कराने का सौदा तय किया गया। अभ्यर्थियों से मिली कुल धनराशि में से 20 हजार रुपये सॉल्वर को दिए जाते हैं।

एडिशनल एसपी ने बताया कि इस सॉल्वर गिरोह के सदस्य भदोही निवासी इमरान को बीते 11 जनवरी को रोहनिया क्षेत्र के बच्छांव स्थित पूर्णोदय महिला महाविद्यालय से गिरफ्तार किया गया था। वह केंद्रीय पुलिस बल की सिपाही भर्ती परीक्षा देने आया था। इसके बाद लखनऊ से इसी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। बता दें, प्रदेश के 13 जिलों के 61 परीक्षा केंद्रों में बीते 10 जनवरी से SSC की ओर से जीडी कांस्टेबल की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा कराई जा रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!