fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित यादव को गोली मारने वाले युवकों की हुई पहचान, मुकदमा दर्ज, इस वजह से मारी गोली

चंदौली। चर्चित सपा नेता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित यादव को गोली मारने के मामले में अलीनगर पुलिस ने दो दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हमलावरों की पहचान सुनील उर्फ देवेंद्र और उदयभान उर्फ पिंटू निवासी मानसनगर पीडीडीयू नगर के रूप में की गई है। अंकित की तहरीर पर ही दोनों युवकों और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
छात्र नेता अंकित यादव की पत्नी की कुछ माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अंकित ने पत्नी के मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अंकित का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के साथ धमकी भी दे रहे थे। लेकिन वह मुकदमा वापस लेने को कतई तैयार नहीं है। वह अपनी पत्नी को न्याय दिलाना चाहता है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मुकदमे से जुड़े मामले को लेकर ही सुनील और देवेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ उससे मिलने आए और कहासुनी के बाद जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। संयोग अच्छा था कि गोली पैर के निचले हिस्से में जाकर लगी। अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि अंकित की तहरीर पर सुनील उर्फ देवेंद्र और उदयभान उर्फ पिंटू निवासी मानसनगर सहित चार अज्ञात के खिलाफ धारा 307 और 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विवाद की वजह का पता लगाने के साथ हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!