क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः कोबरा के दंश से मिनटों में हो गई महिला की मौत, परिवार में कोहराम

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी गांव में शनिवार की सुबह कोबरा के दंश से 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सर्प को भी मार डाला। सूचना मिलते ही बबुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

बौरी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की 48 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी शनिवार की सुबह मड़ई में रखे उपली के ढेर से भोजन बनाने के लिए उपली निकालने गईं। उसी में छिपकर बैठे कोबरा ने उंगली में काट लिया। जहर का असर होते ही पुष्पा देवी छटपठाने लगीं। परिजन उन्हें लेकर सकलडीहा निजी अस्पताल जा ही रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और उपली में छिपे कोबरा को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैै। जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई बबुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घर के सदस्यों के घटना के बाबत जानकारी प्राप्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!