fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगाते ही थम गई मासूम की सांस, परिजनों का हंगामा

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ मुगलचक में बुधवार को झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डाक्टर को बंधक भी बना लिया और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
अलीनगर वार्ड नंबर 9 मुगलचक निवासी पांचू चौहान के इकलौते पुत्र ढाई वर्षीय अविनाश के पैर में किसी प्रकार चोट लग गई। बच्चे का इलाज कराने पड़ोस के ही एक क्लीनिक पर गया। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही अविनाश छटपटाने लगा और थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। डाक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए पनरिजनों के हंगामा शुरू कर दिया और डाक्टर को कुछ देर के लिए बंधक भी बना लिया। थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि कुछ घंटे बाद दोनों पक्षों ने आपस में सुलह-समझौता कर लिया। इस बाबत आलूमिल चौकी प्रभारी श्रीकांत पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!