fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः गंगा पर बने पीपा पुल से शुरू हुआ आवागमन, राहगीरों को होगी सहूलियत

चंदौली। धानापुर के नगवां चोचकपुर घाट पर बना पीपा पुल शुक्रवार शाम तीन बजे से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। जनपद को़ गाजीपुर से जोड़ने वाला यह पीपा पुल हर साल समय से पूर्व शुरू हो जाता था लेकिन इस दफा अक्टूबर माह के बीच मे अचानक उत्तराखंड में भारी बारिश होने के कारण गंगा के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई थी। पुल से सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया था। पानी आने के कारण वहां दलदल हो गया था। जिसके चलते इस बार विलंब से पुल चालू किया गया। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार मुन्ना सिंह ने बताया कि आज शाम से आवागमन के लिए पुल पूरी तरह से चालू हो गया है। दलदल को जेसीबी से हटाकर वहां रेत और मिट्टी डाल दी गई है ताकि राहगीरों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Back to top button