fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में कल आएंगे उपराष्ट्रपति, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, जानिए रूट डायवर्जन प्लान

चंदौली। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौर पर चंदौली में होंगे। वीवीआईपी के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। उपराष्ट्रपति पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल संग्रहालय में एकात्म मानववाद के प्रणेता के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया है। पीडीडीयू नगर व पड़ाव की तरफ जाने वाले वाहनों को हाईवे से होकर जाना होगा।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चंदौली से आने वाले बड़े वाहन, जो वाराणसी जाना चाहते हैं, उन्हें इस प्वाइंट से डायवर्ट करते हुए एनएच टू से वाराणसी भेजा जाएगा। सकलडीहा से आने वाले समस्त मालवाहक व वाराणसी जाने वाले वाहनों को चकिया चौराहे से हाईवे से वाराणसी भेजा जाएगा। चकिया चौराहे से किसी भी बड़े मालवाहक अथवा वाहन को पीडीडीयू नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भूपौली की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को चकिया तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। चंधासी चौकी डायवर्जन से पड़ाव की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को वापस चकिया तिराहे से हाईवे से वाराणसी भेजा जाएगा। हरिशंकरपुर मोड़ बैरियर से किसी भी वाहन को पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। एफसीआई गोदाम डायवर्जन भी बनाया गया है। पड़ाव की तरफ जाने वाले वाहनों को व्यासनगर की तरफ मोड़ते हुए साहूपुरी मोड़ की तरफ से वाया रामनगर वाराणसी भेजा जाएगा। एंबीशन इंस्टीट्यूट से पड़ाव की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को व्यास नगर रोड की तरफ से वाया रामनगर वाराणसी भेजा जाएगा। पड़ाव चौराहे से वाराणसी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रोकते हुए सभी वाहनों को यू-टर्न कराकर वापस व्यास नगर भेजा जाएगा। बहादुर मार्ग पर बैरियर लगाकर किसी भी वाहन को उधर से पड़ाव की तऱफ नहीं जाने दिया जाएगा। साहूपुरी तिराहे से भी कोई भी वाहन पड़ाव की तरफ नहीं जा सकेगा। चौरहट पेट्रोल पंप से पड़ाव की तरफ जाने वाले वाहनों को यू-टर्न कराते हुए रामनगर तिराहे से आगे भेजा जाएगा। पीएसी तिराहे से सभी वाहनों को कटरियां की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। रामनगर चौराहे से सभी वाहनों को कटरिया की तरफ भेजा जाएगा। कटरिया तिराहे से सभी वाहनों को चंदौली अथवा वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। लंका तिराहे से सभी वाहनों को लंका पार्क की तरफ भेजा जाएगा।

वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था
प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है। देहरादून पब्लिक स्कूल में वीआईपी पार्किंग बनाई गई है। इसके अलावा लंका मैदान में बड़े वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी। पीडीडीयू नगर से आने वाले वाहनों को एंबीशन इंस्टीट्यूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। कटेसर स्थित ग्रेपवाइन होटल की पार्किंग में बड़े वाहन पार्क किए जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!