चंदौली। बदमाशों की गोली से घायल महादेवपुर निवासी कपड़ा व्यापारी ज्ञानप्रकाश मिश्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गोली आंत में फंसी है, जिसे ट्रामा सेंटर के चिकित्सक आपरेशन कर बाहर निकालेंगे। घटना का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई है कि बदमाश ज्ञानप्रकाश का ताराजीवनपुर रेलवे फाटक पर पहले से ही इंतजार कर रहे थे।
कानून व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने महादेवपुर निवासी कपड़ा व्यापारी ज्ञानप्रकाश मिश्रा को शुक्रवार की रात उस वक्त गोली मार दी जब वह तकादा कर वापस घर लौट रहे थे। व्यापारी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर गोली से घायल ज्ञानप्रकाश से पूछताछ भी की लेकिन उन्होंने पुलिस को घटना और बदमाशों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी। बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जांच जारी है। बदमाशों की धर-पकड़ को टीम लगा दी गई है। व्यापारी कुछ स्पष्ट बता नहीं रहे। पैसे का लेन-देन, जमीन संबंधी विवाद और आशनाई तीनों ही बिंदुओं पर जांच जारी हैै। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।