चंदौली। विगत एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल अधिवक्ता बृजेश कुमार शर्मा की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटन से परिजन सदमे में हैं।
कटसिला गांव निवासी 45 वर्षीय बृजेश कुमार शर्मा चंदौली न्यायालय में अधिवक्ता थे। विगत एक सप्ताह पूर्व कचहरी से घर लौट रहे थे। कटसिला के समीप हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वो कोमा में थे। सप्ताह भर से जिंदगी और मौत के बीच उनका संघर्ष जारी था। शुक्रवार की रात जिंदगी की जंग हार गए। बृजेश की असामयिक मृत्यु से उनके अधिवक्ता साथी भी काफी मर्माहत हैं।