fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : किसानों के खाते में कल आएगी सम्मान निधि, जिले में 2.29 लाख लाभार्थी, पीएम बटन दबाकर भेजेंगे पैसा

चंदौली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त 31 मई को किसानों के खाते में पहुंचेगी। पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में बटन दबाकर पैसा ट्रांसफर करेंगे। साथ ही कृषि विभाग के अन्य योजनाओं का भी क्रियान्वयन करेंगे। जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के 2.29 लाख लाभार्थी हैं। किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार काफी दिनों से था। अप्रैल में ही धनराशि किसानों के खाते में पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन ई-केवाईसी प्रक्रिया के चलते थोड़ा विलंब हुआ। उपनिदेशक कृषि विजेंद्र कुमार के अनुसार पीएम मंगलवार को बटन दबाकर किसानों के खाते में पैसा भेजेंगे।

 

हर चौथे माह मिलती है दो हजार की किस्त

किसानों की छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से साल में तीन किस्तों में किसानों को छह हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। प्रत्येक चौथे माह किसानों के खाते में दो हजार रुपये की किस्त भेजी जाती है। इससे किसानों को खाद-बीज का इंतजाम समेत अन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है। जिले में किसान सम्मान निधि के 2.29 लाख लाभार्थी हैं। पहले यह संख्या 2.19 लाख थी। इस बार लगभग 10 हजार लाभार्थी बढ़े हैं।

 

 

ई-केवाईसी न होने पर रुक सकता है भुगतान

शासन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। लाभार्थियों के लिए पंजीकरण को आधार से लिंक कराना था। किसी भी सहज जनसेवा केंद्र अथवा कृषि विभाग के दफ्तर में जाकर अपडेट करा सकते थे। इसके अलावा लोग चाहें तो एंड्रायड मोबाइल से स्वयं वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। अधिकारियों की मानें तो जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, उनका भुगतान रुक सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!