fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli Rail news: आरपीएफ ने किया सराहनीय काम, वापस लौटाया ट्रेन में छूटा यात्री का सामान

चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू पोस्ट ने सराहनीय काम करते हुए ट्रेन में छूटा रेल यात्री का सामान न सिर्फ सकुशल बरामद किया बल्कि उसे वापस भी लौटा दिया। अपना सामान पाकर प्रसन्न यात्री ने आरपीएफ के कार्य की सराहना की।

कुछ दिन पूर्व गाडी संख्या 18103 अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री धनबाद निवासी राजू खान का आवश्यक मेडिकल कागजात और दवा उसी गाड़ी में छूट गई। रेल मदद पोर्टल के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। परिणामस्वरूप रेलवे सुरक्षा बल थाना दीनदयाल उपाध्याय के अधिकारी और स्टाफ की तत्परता करण उनके सामान को गाड़ी से उतार कर सुरक्षित रख लिया गया और यात्री के आने पर उसे सुपुर्द कर दिया गया। यात्री राजू खान ने रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद देते हुए यह कहा कि मेडिकल कागजात और दवा उनके लिए बहुत ही जरूरी थे। प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल यात्री सुरक्षा में सतत तत्पर व तैनात है। यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के वरीय अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे आभियान ऑपरेशन अमानत के तहत रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा इस तरह के कार्य लगातार किए जाते हैं। वैध यात्रियों के छूटे हुए मूल्यवान सामानों को वापस उन्हें सुपर्द किया जाता है।

Back to top button