fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जलजमाव से बढ़ी परेशानी, जिला पंचायत सदस्य ने जनप्रतिनिधियों को लिया आड़े हाथ

चंदौली। बरसात के चलते पीडीडीयू नगर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य सतपोखरी, मोहम्मदपुर, दुलहीपुर आदि इलाकों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गलियों में बरसात का पानी जमा होने से आवागमन तक मुश्किल हो गया है। जिला पंचायत सदस्य जहांगीर गुड्डू ने सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कोई जनप्रतिनिधिया इन क्षेत्रों में झांकने तक नहीं आता। यहां के लोग किस तरह से दुश्वारियों का सामना कर रहे हैं।

जिला पंचायत सदस्य जहांगीर उर्फ गुड्डू

नियामताबाद सेक्टर नंबर एक से जिला पंचायत सदस्य जहांगीर उर्फ गुड्डू का कहना है कि डबल इंजन की सरकार में विकास की हकीकत देखनी है तो दुलहीपुर क्षेत्र के सतपोखरी, मोहम्मदपुर, लुडुआपुर आदि गांवों का दौरा कर सकते हैं। यहां स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। गलियों में पानी जमा है। लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। पूरे इलाके में जलजमाव से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। न तो ग्राम पंचायतों को बजट मिल रहा है ना ही जिला पंचायत से काम कराया जा रहा है। मुगलसराय में नगर पालिका भी विकास के नाम पर कुछ नहीं करा रही। थाने भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं। लोगों को विकास के सपने भर दिखाए जा रहे हैं।

Back to top button