क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः घराती, बराती के झगड़े में पिट गए प्रधान जी, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर, एफआईआर

चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत मुख्यालय स्थित एक लान में शादी समारोह में आए शहाबगंज ब्लाक के बरियारपुर ग्राम प्रधान की कुछ लोगों ने लोहे के राड और डंडे से पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले। घायल प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत बरियारपुर के ग्राम प्रधान रामा यादव परिचित की शादी में बरात पक्ष से आए थे। नगर के शंकर मोड़ स्थित एक लान में शादी समारोह आयोजित था। आरोप है कि किसी बात को लेकर घराती और बराती पक्ष के लोग भिड़ गए। बीच-बचाव के बाद मामला शांत भी हो गया। भोजन के बाद प्रधान अपने साथियों के साथ वापस घर लौट रहे थे। लान ने कुछ ही दूर खड़े अपने वाहन के पास पहुंचे कि वहां पहले से मौजूद आधा दर्जन लोगों ने उनपर हमला कर दिया। बीचे बचाव करने आए साथियों की भी पिटाई की। प्रधान को पीटने के बाद हमलावर भाग निकले। प्रधान के साथियों की सूचना के बाद 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोट गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। प्रधान के साथियों ने सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!