ख़बरेंचंदौली

Chandauli News: दवा कारोबारी हत्याकांड : शोक संतप्त परिजनों से मिले प्रदेश के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, घटना के एक सप्ताह बाद आखिरकार पूर्व सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी पहुंचे पीड़ित के घर

चंदौली। मुगलसराय के दवा कारोबारी रोहिताश पाल की हत्या के बाद राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल सोमवार की दोपहर रोहिताश पाल के रविनगर स्थित आवास पहुंचे। दोनों नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। दुखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की। परिजनों की समस्याएं सुनीं और न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं हत्याकांड के लगभग एक सप्ताह बाद चंदौली से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. पांडेय दवा कारोबारी के घर पहुंचे। इसको लेकर सोशल मीडिया में उनकी आलोचना हो रही थी। घटना के अगले दिन पूर्व सांसद सद्भावना यात्रा के दौरान घंटों नगर में रहे लेकिन पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे।

 

राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि यह परिवार के लिए काफी दुखद घड़ी है। जो भी इस घटना में शामिल है, प्रदेश की योगी सरकार उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि दवा व्यावसाई के परिजनों से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में भरोसा दिलाया। इसको लेकर उच्च स्तर पर और स्थानीय स्तर पर अधिकारियों के साथ लगातार वार्ता की जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि दवा व्यवसायी की सामाजिक छवि काफी अच्छी थी। ऐसे व्यक्ति की हत्या बहुत ही निदंनीय है। योगी सरकार जल्द से जल्द घटना का खुलासा करेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!