
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत सकलडीहा रेलवे स्टेशन गेट के पश्चिमी छोर पर मंगलवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त रैपुरा गांव निवासी लालचंद बागी की 16 वर्षीय पुत्री पूजा के रूप में हुई है।
पूजा चतुर्भुजपुर स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर में कक्षा 10 की छात्रा थी। वह सोमवार को अपने नाना रामनारायण के घर तेनुअट गांव आई हुई थी।
परिजनों के अनुसार मंगलवार शाम करीब चार बजे पूजा अपने मामा से बाजार में समोसा खाने की बात कहकर घर से निकली थी। करीब एक घंटे बाद, शाम पांच बजे उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की जानकारी मिलने पर नई बाजार चौकी प्रभारी विजय राज और उपनिरीक्षक जगदीश यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि घटनास्थल राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकार क्षेत्र में आता है। आगे की कार्रवाई जीआरपी द्वारा की जा रही है।

