fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आकाशीय बिजली से युवक की मौत, मचा कोहराम

चंदौली। शहाबगंज थाना के केराडीह गांव के मौजा सपही में आकासीय बिजली की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

केराडीह गांव के सपही मौजा निवासी सुभाष चौहान उर्फ घूरे (45 वर्ष) अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान अचानक गरज-चमक के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई। इसी दौरान अचानक उनके समीप आकाशीय बिजली गिरी। इससे गंभीर रूप से झुलसकर अचेत हो गए। परिजन आननफानन में उन्हें लेकर संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया ले गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Back to top button