ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: जिलाधिकारी से मिले अधिवक्ता, एक माह में न्यायालय निर्माण कार्य शुरू होने का मिला आश्वासन

चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह व महामंत्री झन्मेजय सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला। जनपद न्यायालय के निर्माण के साथ ही चंदौली मुख्यालय के विकास के बाबत चर्चा की। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि एक माह के अंदर जनपद न्यायालय का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

इस दौरान अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले के विकास के लिए डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार प्रयासरत है। विकास से जुड़ी जो भी परियोजनाएं अधर में हैं या शुरू नहीं हो सकी हैं प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि जनहित में उन परियोजनाओं को गति प्रदान करें, ताकि चंदौली से आकांक्षी जनपद का धब्बा हट सके। महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि जनपद न्यायालय में विलंब हो रहा है। पहले भी जिला प्रशासन के स्तर से आपेक्षिक सहयोग नहीं मिलने के कारण समय-समय पर न्यायालय निर्माण के कार्य में बाधाएं आती रही है, लेकिन अधिवक्ताओं के संयुक्त और लम्बे प्रयास के बाद न्यायालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध हुई है। अब जिला प्रशासन को अपनी सुस्ती छोड़कर न्यायालय निर्माण में तेजी दिखाने की जरूरत है। डीएम ने अधिवक्ताओं की जनहित से जुड़ी सभी मांगों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिया कि आगे आने वाले दिनों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। इस अवसर पर संतोष सिंह, विद्या चरण सिंह, जय प्रकाश सिंह, अभिनव आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!