ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का हंगामा, तोड़फोड़ के बाद चक्का जाम, समझाने में जुटी रही पुलिस

चंदौली। सदर कोतवाली के बसिला नसीरपुर चट्टी पर शराब की दुकान के आवंटन की सूचना मिलते ही स्थानीय महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दर्जनों महिलाएं देसी शराब की दुकान पर पहुंचीं और जमकर तोड़फोड़ करने के बाद चंदौली कैली मार्ग पर धरने पर बैठ गईं, जिससे सड़क पर जाम लग गया।

पिछले पांच वर्षों से इस क्षेत्र में देसी शराब की दुकान संचालित की जा रही थी। शाम होते ही आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोग यहां शराब पीकर हंगामा करते थे, जिससे महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। शराब के नशे में धुत लोग महिलाओं से अभद्रता और मारपीट तक करने लगे थे। वहीं, इस मार्ग से तीन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी प्रतिदिन गुजरते हैं, जिन्हें भी परेशानी झेलनी पड़ती थी।

हाल ही में प्रशासन ने यहां अंग्रेजी और बियर की दुकान आवंटित कर दी, जिससे नाराज महिलाओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने देसी शराब की दुकान पर तोड़फोड़ कर शराब नष्ट कर दी और नई दुकान हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर एसडीएम के नाम पत्र लेकर आश्वासन दिया कि दुकान हटवाई जाएगी। इसके बाद महिलाओं ने जाम समाप्त किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!