चंदौली। चकिया कोतवाली के सोनहुल गांव में रास्ते में ऑटो खड़ा करने से मना करने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान सिर में चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सोनहुल निवासी पप्पू पुत्र स्वर्गीय रामजनम (45 वर्ष) और बच्चे लाल पुत्र सीताराम (50 वर्ष) के बीच मंगलवार की देर रात गांव जाने वाले रास्ते में ऑटो खड़ा करने से मना करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसके कारण पप्पू पुत्र स्वर्गीय राम जन्म 45 वर्ष तथा बच्चे लाल पुत्र सीताराम 50 वर्ष को सिर में गंभीर रूप से चोट लग गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को चकिया जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पप्पू की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरो ने उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में दो पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष से पप्पू पुत्र स्वर्गीय राम जन्म की बीएचयू ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो गई है। बच्चे लाल 50 वर्ष का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में किया जा रहा है। किसी भी पक्ष द्वारा अभी घटना के संबंध में कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। ऐहतियात के तौर पर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।