ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़े दो गैंगस्टर, काफी दिनों से थी तलाश

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। पुलिस को काफी दिनों से दोनों की तलाश थी। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।

 

पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर कछवा रोड सब्जी मंडी, वाराणसी से दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों में सतबीर डबास, निवासी अहमदगढ़, जिला शामली, और खुर्शीद अंसारी, निवासी छेतरी, जिला वाराणसी शामिल हैं।

 

सतबीर डबास पर एनडीपीएस एक्ट और लूटपाट जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिनमें मु.अ.सं. 175/24 (एनडीपीएस एक्ट) और मु.अ.सं. 145/23 (धारा 392/411) शामिल हैं। वहीं, खुर्शीद अंसारी पर भी एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, दीपचंद्र गिरी और कांस्टेबल राकेश यादव शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!