fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली के इस इलाके में 29 तारीख तक होगी 6 घंटे की बिजली कटौती, पहले निबटा लें जरूरी काम

चंदौली। जिले में विद्युत आपूर्ति को सुधारने के उद्देश्य से पुराने और जर्जर तारों को बदलने का कार्य जारी है। साहूपुरी विद्युत उपखंड की ओर से 24 जनवरी से 29 जनवरी तक सेमरा और पड़ाव इलाके में तार बदलने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि, 26 जनवरी को विद्युत आपूर्ति सामान्य रहेगी।

 

विद्युत उपखंड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि इस कार्य का उद्देश्य पुराने और जर्जर तारों को बदलकर बिजली आपूर्ति को अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाना है। इसके लिए डुमरी, कटेसर, सेमरा, भोजपुर और रतनपुर सहित कई गांवों में बिजली कटौती की जाएगी। इस प्रक्रिया का असर लगभग 9 हजार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

 

उन्होंने बताया कि तार बदलने के दौरान कटौती के चलते उपभोक्ताओं को कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कदम भविष्य में बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस अस्थायी असुविधा में विभाग का सहयोग करें। मनोज कुमार वर्मा ने भरोसा दिलाया कि तार बदलने का यह कार्य बिना किसी परेशानी के जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

 

Back to top button