चंदौली। नगर पंचायत सैयदराजा अध्यक्ष पद उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार को 19 दिसंबर को होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे और एसपी आदित्या लांग्हे ने मतगणना स्थल का भ्रमण कर तैयारी देखी। इस दौरान पॉलिटेक्निक कालेज की तरफ वाहनों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना परिसर में सिर्फ ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी,उम्मीदवारों तथा उनके द्वारा नामित एजेंट ही रहेंगे। एक भी अनधिकृत व्यक्ति परिसर में घुसने ना पाए अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मतगणना परिसर में किसी भी उम्मीदवार या नामित एजेंट की ओर से खाने या पीने का सामान साथ लेकर जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष (सैयदराजा) के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना हेतु कुल 24 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 6 टेबलो पर तीन चक्र में मतगणना की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना स्थल के अन्दर और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान रिटर्निग ऑफिसर विराग पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धी अधिकारी शामिल रहे।
लागू रहेगा रूट डायवर्जन
मतगणना के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के लिए निम्नलिखित स्थानों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गयी है। जो सुबह 06.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी होगा।
इन मार्गों पर नहीं जाएंगे वाहन
1- बसारिकपुर तिराहा- सकलडीहा की तरफ से चन्दौली आने वाले समस्त वाहनों को (मतगणना स्थल मे आने वाले वाहनों को छोड़कर) को बसारिकपुर नहर से बिछिया मोड NH-19 की तरफ से अपने गंतव्य को भेजा जाएगा। कोई भी वाहन बसारिकपुर से कस्बा चन्दौली की तरफ नहीं आएगा।
2-सकलडीहा (अलीनगर तिराहा)- बलुआ, धानापुर एवं धीना से आने वाले समस्त वाहन सकलडीहा बाजार के अलीनगर तिराहा से अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे और कस्बा चन्दौली की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
3-रेलवे ओवर ब्रीज चन्दौली- चन्दौली से सकलडीहा की तरफ रेलवे ओवर ब्रीज पार करके वाहनो को जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। केवल मतगणना स्थल पर जाने वाले वाहन मान्य होगे। सकलडीहा की तरफ जाने वाले समस्त वाहन सैयदराजा, कन्दवा की तरफ से अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।
4- पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल अण्डर पास- मतगणना स्थल में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त समस्त वाहनों को NH-19 से अलीनगर व सैयदराजा की तरफ को भेजा जाएगा।
5- भारत लान (NH-19 कट)- सर्विस लेन की उत्तरी तरफ सैयदराजा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रोका व डायवर्जन किया जाएगा।