
चंदौली। अलीनगर थाना के सिंघीताली में हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक टकरा गया। इससे ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिंघीताली के पास ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उससे टकरा गया। इससे ट्रक चालक बिहार के गया निवासी दिनेश प्रसाद (55 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृत चालक के परिजनों को इसकी जानकारी दी।