
चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने गुरुवार देर रात थाना मुगलसराय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने और शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, लंबित विवेचनाओं और प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 अपराधियों और जिला बदर किए गए अभियुक्तों की सतत निगरानी करने और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने पर जोर दिया।
उन्होंने आदेश दिया कि चोरी और नकबजनी जैसी घटनाओं के बाद थाना प्रभारी 24 घंटे के भीतर घटनास्थल का निरीक्षण करें। महिला संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई हो, वहीं वाहन चोरी की घटनाओं वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। गौकशी, गौ तस्करी, अवैध शराब निर्माण और तस्करी जैसे अपराधों में दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एसपी लांग्हे ने माफियाओं को चिह्नित कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत अभियोजन और मॉनिटरिंग सेल के बीच बेहतर समन्वय कर अपराधियों को अधिकतम और शीघ्र सजा दिलाने पर बल दिया।